देश की खबरें | गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में भारी बारिश के कारण संबंधित विभिन्न घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी वहीं लगभग 1,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 25 अगस्त गुजरात में भारी बारिश के कारण संबंधित विभिन्न घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी वहीं लगभग 1,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | JEE and NEET Exam 2020: मोदी सरकार से Sonu Sood की मांग, कोरोना महामारी को देखते हुए नीट और जेईई परीक्षा स्थगित की जाए.

उन्होंने बताया कि दिन में बारिश में कमी आयी। गुजरात में अब तक वार्षिक औसत की 106.78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण राज्य के 205 बांधों में से 90 पूरी तरह से भर चुके हैं जबकि 70 बांध 70 प्रतिशत तक भर गए हैं।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: केरल सचिवालय में लगी आग, विपक्ष का आरोप- गोल्ड स्मगलिंग की फाइलें जलाने की साजिश.

अधिकारी के अनुसार सरदार सरोवर बांध में जल स्तर 128.93 मीटर तक पहुंच गया है जो उसकी पूरी क्षमता से 10 मीटर कम है।

अधिकारियों के अनुसार कच्छ और बनासकांठा जिलों में कम से कम 17 तहसीलों में मंगलवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक 17 से 67 मिमी बारिश हुई।

बारिश की तीव्रता में कमी आने के बीच प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य जारी रहा। राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बलों की टीमों ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

राजकोट में, भादर नदी के तट पर एक खेत में फंसे 30 मजदूरों को मंगलवार सुबह सुरक्षित निकाल लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार 289 व्यक्तियों को बचाया गया और 1,358 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें से अधिकतर सुरेंद्रनगर, राजकोट और कच्छ जिलों के हैं।

बारिश में डूबने और घर गिरने जैसी घटनाओं में 12 लोगों की जान चली गई।

एक अधिकारी ने कहा कि तीन लोग मोरबी जिले में डूब गए, जबकि डांग, जामनगर, जूनागढ़, तापी, कच्छ और अमरेली जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि पाटन में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में मारे गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\