Uttar Pradesh: दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, नौ उप मुख्यमंत्री भाग लेंगे

उल्लेखनीय है कि वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे. इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. बयान के मुताबिक, काशी विश्वनाथ गलियारे को जनता को समर्पित करने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन (Varanasi Conference) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और नौ उप मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे, जिसमें सुशासन से जुड़े व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. भाजपा महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे. Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के संबंध में वाराणसी के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की

उन्होंने कहा कि सम्मेलन के जरिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ''अन्य राज्यों से सीखने और प्रगति करने में मदद मिलेगी और उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को पेश करने का भी अवसर मिलेगा.''

सिंह ने कहा कि ''मुख्यमंत्री परिषद'' में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.

उल्लेखनीय है कि वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे. इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. बयान के मुताबिक, काशी विश्वनाथ गलियारे को जनता को समर्पित करने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी. इस तरह का सम्मेलन पहली बार वाराणसी में आयोजित होने वाला है, जिसके उद्घाटन सत्र को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा संबोधित करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\