Rajasthan Panchayat Polling 2021: राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 10 बजे तक 12.91 प्रतिशत मतदान
मतगणना केंद्र (Photo Credits: PTI/File)

जयपुर, 29 अगस्त : राजस्थान में छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के दूसरे चरण में रविवार सुबह 10 बजे तक 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव के दूसरे चरण में रविवार सुबह 7.30 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गौरतलब है कि 10 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 62 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले थे. दूसरे चरण में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. यह भी पढ़ें : Janmashtami 2021 Hindi Songs: बॉलीवुड के इन गानों से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बनाया जा सकता है खास, देखिए वीडियो

536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की. उन्होंने बताया दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60153 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान एक सितंबर को होगा, जबकि मतगणना चार सितंबर को प्रातः नौ बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.