Corona Update: महाराष्ट्र में नांदेड जिले के 1,179 गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड में 16 तहसीलों में 1,604 गांव हैं. इनमें से 1,179 गांव कोविड-19 मुक्त हो गए हैं और चार जून को संक्रमण का एक भी मामला वहां नहीं आया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी की दूसरी लहर के दौरान 271 गांवों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया.
औरंगाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड (Nanded) जिले में कुल 1,604 गांवों में से 1,179 कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुक्त हो गए हैं जबकि 271 अन्य गांवों में महामारी (Pandemic) की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नांदेड जिले में अभी तक कोविड-19 के 90,000 से अधिक मामले आए हैं और 1,800 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. Maharashtra 5 Level Unlock Plan: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, सोमवार से 5 लेवल अनलॉक प्लान के तहत लॉकडाउन प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड में 16 तहसीलों में 1,604 गांव हैं. इनमें से 1,179 गांव कोविड-19 मुक्त हो गए हैं और चार जून को संक्रमण का एक भी मामला वहां नहीं आया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी की दूसरी लहर के दौरान 271 गांवों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया.
नांदेड जिला परिषद की सीईओ वर्षा ठाकुर ने इस उत्साहजनक स्थिति का श्रेय सामूहिक रूप से काम करने को दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘गांवों की पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए एक साथ मिलकर काम किया. गांव वालों ने प्रोटोकॉल का पालन करके इसमें योगदान दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है तथा गांव वालों को और सतर्क किया जाना चाहिए.’’ जिले के जिन 271 गांवों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया, उनमें से 71 आदिवासी बहुल किनवट तहसील के तहत आने वाले गांव हैं.
एक अन्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘यह तहसील महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और पड़ोसी राज्य तेलंगाना के अदिलाबाद जिले से घिरी है जहां दूसरी महामारी के दौरान संक्रमण के काफी मामले आए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)