ईटानगर, तीन नवंबर अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 117 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 14,998 पर पहुंच गए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में दो सुरक्षा कर्मी और आठ स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी ने बताया प्लान, कहा ऐसे देंगे 10 लाख नौकरियां.
उन्होंने बताया कि 11 मरीजों को छोड़कर सभी नए मरीजों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती किया गया है।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि ईस्ट सिंआंग जिले में कोविड अस्पताल में सोमवार को 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद पूर्वोत्तरी राज्य में मृतक संख्या 38 हो गई है।
राज्य में संक्रमित होने की दर 11.7 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.25 फीसदी है।
अरूणाचल प्रदेश में 1,722 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 13,238 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 88.26 प्रतिशत है।
राज्य में 3,21,688 नमूनों का अब तक परीक्षण किया जा चुका है। इसमें 2094 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)