पणजी, पांच दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 और मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,574 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 46,493 मरीज ठीक हो चुके हैं और 697 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
गोवा में अभी 1,384 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने कहा कि दिन भर में 2,093 नमूनों की जांच की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)