देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 29 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1134 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,77,471 हो गयी है।

राज्य में मंगलवार को 173 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 1223 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा कर लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के 1134 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 228, दुर्ग से 137, राजनांदगांव से 90, बालोद से 26, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 76, बलौदाबाजार से 40, महासमुंद से 39, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 57, रायगढ़ से 68, कोरबा से 59, जांजगीर चांपा से 68 मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं।

उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूने उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,77,471 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,61,663 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं 12,472 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3336 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 52,354 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 714 लोगों की मौत हुई है।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)