अहमदाबाद, 11 नवंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,125 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,844 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | War Against Pollution: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में सीएम केजरीवाल पूरे कैबिनेट संग करेंगे दीपावली की पूजा.
विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,779 पर पहुंच गई।
विभाग ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 1,67,820 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 91.28 प्रतिशत है।
अभी 12,245 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY