अहमदाबाद, 12 नवंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,84,964 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,785 हो गई है।
यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक बंद रहेंगे.
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों से आज 1,038 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। इससे प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,68,858 हो गयी है।
राज्य में अब तक कुल 66,80,500 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: दुष्कर्म आरोपी की मौत के बाद महिला ने की आत्महत्या.
वहीं राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 199 नए मामले सामने आए और तीन और मरीजों की मौत हो गई।
वहीं सूरत में 183, राजकोट में 126, वडोदरा में 125, मेहसाना में 72, गांधीनगर में 66 और बनासकांठा में नए मरीज सामने आए।
राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 91.29 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)