Sri Lanka Economic Crisis: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के लिए भारत से 11,000 टन चावल श्रीलंका पहुंचा
श्रीलंका के पारंपरिक नए साल से पहले भारत से 11,000 टन चावल की एक खेप मंगलवार को यहां पहुंची. आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के लिए नए साल के जश्न से पहले यह एक बड़ी राहत है.
कोलंबो, 12 अप्रैल : श्रीलंका के पारंपरिक नए साल से पहले भारत से 11,000 टन चावल की एक खेप मंगलवार को यहां पहुंची. आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के लिए नए साल के जश्न से पहले यह एक बड़ी राहत है. श्रीलंका के लोग 13 और 14 अप्रैल को सिंहल और तमिल नव वर्ष मनाएंगे. यह श्रीलंका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है.
भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका के लोगों द्वारा नए साल के जश्न से पहले भारत से चावल की खेप कोलंबो पहुंच गई. बयान में कहा गया कि पिछले एक हफ्ते में श्रीलंका को भारत की मदद के तहत 16,000 टन चावल की आपूर्ति की गई है. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ये आपूर्ति आगे भी जारी रहेगी, जो भारत और श्रीलंका के बीच विशेष संबंधों को दर्शाता है. यह भी पढ़ें : Sri Lanka Economic Crisis: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका, खाने से लेकर ईंधन और दवाइयों तक हर चीज में मदद कर रहा है भारत
इसबीच श्रीलंका ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज मिलने तक अपने विदेशी कर्ज में चूक करेगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह श्रीलंका सरकार की नीति होगी कि वह सामान्य ऋण सेवाओं को निलंबित कर दे... यह 12 अप्रैल 2022 को बकाया ऋणों पर लागू होगी.’’