Violence in Kaliaganj: बंगाल के कालियागंज में हिंसा के सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

कालियागंज, 26 अप्रैल: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक किशोरी की मौत के विरोध में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कालियागंज में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यह भी पढ़ें: West Bengal: 81 हजार डेटोनेटर बरामदगी मामले में NIA दाखिल करेगी चार्जशीट

अधिकारियों के मुताबिक, कालियागंज के कुछ हिस्सों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा अब भी लागू है. उन्होंने बताया कि कालियागंज और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन छापेमारी की गई और आगजनी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया.

अराजक तत्वों ने मंगलवार को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए कालियागंज पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था और उसके पास खड़े कई वाहनों में आग लगा दी थी. उनका दावा था कि मृत मिली 17 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

किशोरी का शव पिछले हफ्ते यहां एक नहर में मिला था. प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हालांकि, कहा गया है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को फोन पर बताया, “कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)