कर्नाटक में COVID-19 के 11 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 576
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामलों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 576 पहु्ंच गयी.
बेंगलुरु, 1 मई: कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11 नए मामलों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 576 पहु्ंच गयी. मध्याह्न तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार दोपहर तक राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए.
इनमें सात पुरूष और चार महिलाएं हैं. आठ मामले सिर्फ मांड्या जिले से हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 576 हो गयी है. इनमें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके 235 लोगों के साथ साथ वे 22 लोग भी शामिल हैं जिनकी मौत हो चुकी है. नए 11 मामलों में से तीन संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जो मुंबई गए थे.
पांच लोग कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. बाकी तीन लोग बेलगावी के रायबाग से हैं. उन तक यह वायरस इससे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के माध्यम से पहुंचा.