देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,415 हुयी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 30 जुलाई हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,415 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने बताया कि नये मामलों में से शिमला एवं उना जिले में तीन तीन मामले जबकि कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, बिलासपुर एवं सोलन जिले में एक एक मामला सामने आया है ।

यह भी पढ़े | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती.

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला के जाखू क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं ।

धीमान ने बताया कि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण से 39 मरीज ठीक हुये हैं । इनमें से 23 सोलन से, सात किन्नौर से, पांच उना से और चार बिलासपुर से हैं ।

यह भी पढ़े | सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती: 30 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1371 व्यक्ति इससे ठीक हो चुके हैं और 15 मरीज दूसरे राज्यों में जा चुके हैं ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 1014 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)