रांची, पांच सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 455 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 1,563 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमण की जद में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,043 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 11 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 455 हो गई है।
विभाग ने बताया कि राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 1,563 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमण की जद में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,043 हो गयी है।
झारखंड में अब तक 32,043 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अभी 15,545 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 455 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 27,881 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1,563 लोग संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में रांची में सर्वाधिक 354, पूर्वी सिंहभूम में 358, रामगढ़ में 163 और बोकारो में 126 लोग संक्रमित मिले।
इसके अलावा अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही पांच और धनबाद में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)