मदिकेरी/तुमकुरु, 14 अप्रैल कर्नाटक में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कोडागु जिले के सम्पाजे गेट पर एक कार की सरकारी बस से आमने-सामने की भिड़त हो जाने से दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि वे मांड्या जिले के मद्दुर से दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया जा रहे थे, तभी उनके वाहन को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी।
एक अन्य हादसे में, तुमकुरु जिले के सिरा में एक निजी बस और एक कार (एसयूवी) की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि वे बेंगलुरु के निवासी थे और चित्रदुर्ग के चल्लाकेरे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गये।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)