देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, 406 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 5000 के करीब
जियो

चंडीगढ़, आठ जून हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से भी पांच मौत अकेले सबसे अधिक प्रभावित गुरुग्राम जिले में हुई।

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 406 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | चीन से तनाव पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के मान-सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम के अलावा सोनीपत में दो, करनाल, रोहतक, जींद और रेवाड़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार अबतक राज्य में 39 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी हैं जिनमें गुरुग्राम में नौ, सोनीपत और जींद में तीन-तीन, करनाल और रोहतक में दो-दो और रेवाड़ी में एक मौत शामिल है।

यह भी पढ़े | Gold Price Today: सोने में 348 रुपये और चांदी में 794 रुपये की तेजी.

इससे पहले फरीदाबाद में 13, अंबाला में दो और पानीपत जिले में भी चार लोगों ने इस महामारी में जान गंवाई थी।

हरियाणा में रविवार को फरीदाबाद में तीन मौतों के साथ कुल चार लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई थी। इसके साथ ही राज्य में रविवार को कोविड-19 के 496 नये मामले सामने आए थे जो एक दिन में नये मामलों का रिकॉर्ड है।

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को सामने आए नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,854 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)