11 Bangladeshi Citizens arrested: त्रिपुरा से 11 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Credit -(Photo : X)

अगरतला, 30 जून : वैध यात्रा दस्तावेज के बिना देश में प्रवेश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को अगरतला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में बांग्लादेशी नागरिकों के अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अगरतला रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में सवार होने की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार शाम तलाश अभियान शुरू किया था.

प्रभारी अधिकारी तापस दास ने बताया, ‘‘हमने अगरतला रेलवे स्टेशन से 11 लोगों को पकड़ा है, जिनमें पांच महिलाएं और छह पुरुष हैं. उन्हें पूछताछ के लिए अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस थाना ले जाया गया है.’’ यह भी पढ़ें : Rajasthan: शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिये जयपुर में पांच जुलाई से होगी तीन दिवसीय बैठक

दास ने बताया कि पूछताछ के दौरान, बांग्लादेशी नागरिक भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए.