जरुरी जानकारी | ईएसआईसी योजनाओं में सितंबर में 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सितंबर में 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े। अगस्त में यह आंकड़ा 9.47 लाख रहा था। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

नयी दिल्ली, 25 नवंबर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सितंबर में 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े। अगस्त में यह आंकड़ा 9.47 लाख रहा था। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़े | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार.

आंकड़ों के अनुसार, ईएसआईसी से जून में 8.27 लाख नए सदस्य जुड़े थे। मई में यह आंकड़ा 4.87 लाख और अप्रैल में 2.62 लाख रहा था। आंकड़ों से पता चलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद ईएसआईसी के अंशधारकों की संख्या बढ़ रही है। इसके बाद जुलाई में ईएसआईसी से 7.61 लाख नए सदस्य जुड़े। अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 9.47 लाख हो गया।

मई में जारी पेरोल आंकड़ों के अनुसार मार्च में ईएसआईसी संचालित योजनाओं से 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे। फरवरी में यह आंकड़ा 11.83 लाख रहा था। एनएसओ की रिपोर्ट के अुनसार 2019-20 में ईएसआईसी से कुल 1.51 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे।

यह भी पढ़े | How To Check LIC Policy Status Online: एलआईसी ग्राहक पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन ऐसे करें चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया.

सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 83.35 लाख नए अंशधारक ईएसआईसी योजनाओं से जुड़े। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से सितंबर, 2018 की अवधि में ईएसआईसी से कुल 4.28 करोड़ नए सदस्य जोड़े गए।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के पेरोल आंकड़ों पर आधारित होती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\