शिमला, दो मार्च हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के 108 लोगों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश का कोई भी छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में नहीं है।
उन्होंने कहा कि हालांकि, कुछ अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं जहां मंगलवार को एक भारतीय छात्र मारा गया था।
सदन के बजट सत्र में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।
ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों और उनके माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले चर्चा में भाग लेते हुए, कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि केंद्र यूक्रेन से भारतीय छात्रों को समय पर निकालने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 10-11 छात्र अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)