नयी दिल्ली, पांच जुलाई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में शामिल बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के करीब 108 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने नवीनतम आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 36 नये मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 33 कर्मी संक्रमण मुक्त हुए हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 1311 नए केस दर्ज किए गए, 69 की मौत: 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बल में अब तक कोविड-19 के कुल 1,348 मामले सामने आये हैं, जिनमें 526 कर्मी इलाजरत हैं जबकि 816 इस रोग से उबर चुके हैं।
बीएसएफ में कोविड-19 से पांच कर्मियों की जान चली गई। वे पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा पर पहरेदारी में तैनात थे। इनमें वह कर्मी भी शामिल है, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, लेकिन बाद में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में COVID-19 संक्रमण केस को रोकने लिए सोमवार से लागू होगा 'ट्रिपल लॉकडाउन'.
चीन से लगी 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगेहबानी की जिम्मेदारी संभाल रही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक कर्मी संक्रमण मुक्त हुआ है।
बल में कोविड-19 के कुल 421 मामले सामने आये हैं, जिनमें 151 कर्मी इलाजरत हैं जबकि 270 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
आईटीबीपी में कोविड-19 से अब तक तीन कर्मियों की जान गई है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 54 कर्मियों के संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई। संक्रमण मुक्त होने के बाद नौ कर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में 808 कर्मी अभी इलाजरत हैं जबकि 747 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बल में कोविड-19 से अब तक नौ कर्मियों की जान गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों बलों में ज्यादातर नये मामलों में वे कर्मी हैं जो लौट कर अपनी इकाइयों में आ रहे हैं और ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले जिन्हें 14 दिनों के अनिवार्य पृथक-वास में रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY