देश की खबरें | नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 33,585 हुयी

कोहिमा, 23 जनवरी नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,585 हो गयी है । संक्रमण के मामले कल की अपेक्षा 14 कम हैं । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और यह संख्या 705 पर बनी हुयी है ।

उन्होंने बताया कि नगालैंड में अब 685 उपचाराधीन मरीज हैं ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 54 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30,862 हो गयी है ।

उन्होंने बताया कि कुल मिला कर अब तक 1,333 कोविड मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं । अधिकारी के अनुसार 15 से 18 साल आयु वर्ग के 39,104 लाभार्थियों को शुक्रवार तक टीका लगाया गया ।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक टीकों की 13,95,616 खुराक दी जा चुकी हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)