चंडीगढ़, एक मई पंजाब में शुक्रवार को ज्यादातर श्रद्धालुओं समेत 105 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 585 हो गये।
राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 100 से अधिक सत्यापित मामले सामने आये।
बृहस्पतिवार को भी और 105 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल इस बीमारी के 457 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले 48 अमृतसर से सामने आये।
जालंधर में 16, फिरोजपुर में 15, लुधियाना में 13, मोहाली में छह, फजिल्का में चार तथा फतेहागढ साहिब, पटियाला और मोगा में एक एक मामले सामने आये।
शुक्रवार को जो 105 नय मामले सामने आये उनमें से 91 महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटकर पंजाब आये लोग हैं।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि से चिंतिंत नहीं होने का आह्वान किया और कहा कि ज्यादातर नये मामले अन्य राज्य से आये लोगों से जुड़े है।
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 585 मामलों में से 20 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 108 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में अबतक 23,176 नमूने लिये जा चुके हैं। उनमें से 18222 से संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई तथा 4,369 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)