देश की खबरें | बेंगलुरु में सोमवार शाम से 10 हजार बिस्तरों की कोविड-19 देखभाल सुविधा की शुरुआत होगी : कर्नाटक के मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के चिकित्सा शिक्षामंत्री एस सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सोमवार शाम से सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज करने के लिए 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था होगी और बहुमंजिली आवासीय इमारतों का इस्तेमाल संक्रमितों के इलाज में किया जाएगा।
बेंगलुरु, 27 जून कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के चिकित्सा शिक्षामंत्री एस सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सोमवार शाम से सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज करने के लिए 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था होगी और बहुमंजिली आवासीय इमारतों का इस्तेमाल संक्रमितों के इलाज में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार शाम तक हम सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की सटीक जानकारी दे पाएंगे।’’
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस से बैठक के बाद सुधाकर ने कहा, ‘‘ सोमवार शाम तक कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है।’’
मंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों, बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) की इमारतों, हाउसिंग बोर्ड के अलावा निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित इमारतों, सरकारी और निजी क्रीडा सुविधा, खेल के मैदान, छात्रावास और प्रमुख व्यवसायिक इमारतों का इस्तेमाल भी कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि कोविड देखभाल केंद्र के लिए अधिक सुविधाओं की जरूरत नहीं होती, इसलिए बीडीए और आवास विभाग द्वारा निर्मित बहुमंजिली आवासीय अर्पाटमेंट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
सुधाकर ने बताया कि बीडीए आयुक्त डॉ. एम महादेव ने उन्हें सूचित किया है कि प्राधिकरण के पास करीब 1,700 फ्लैट हैं और सोमवार को ये इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि सुविधाओं की उपलब्धता के अनुरूप इन इमारतों को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र या अस्पताल में तब्दील किया जाएगा।
सुधाकर ने रेखांकित किया कि गत एक हफ्ते में 30 से 35 प्रतिशत संक्रमितों में लक्षण सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 मरीजों को बिना लक्षण वाले, हल्के लक्षण वाले, सामान्य लक्षण वाले और गंभीर लक्षण वाले मरीजों की श्रेणी में वर्गीकृत करें और उसके अनुरूप इलाज के लिए नियमावली बनाएं।
मंत्री ने बताया कि निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के प्रबंधन से चर्चा की गई है और वे कोविड-19 मरीजों के इलाज पर आने वाले अधिकतम खर्च की जानकारी देंगे।
सुधाकर ने कहा कि निजी चिकित्सा महाविद्यालय की शत प्रतिशत सुविधा का इस्तेमाल करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि चिह्नित सुविधा केंद्रों पर निजी क्षेत्र की मदद से सभी जरूरी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य आरक्षित पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी कैडट, शहर में मौजूद अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर, बीडीए आयुक्त डॉ.एम महादेव, चिकिस्ता शिक्षा सचिव टीके अनिल कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)