जरुरी जानकारी | अक्टूबर में दफ्तर मे काम करने वाले लोगों की नियुक्तियों में 10 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

मुंबई, चार नवंबर दफ्तर में काम करने वाले लोगों की नियुक्ति में अक्टूबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।

तेल एवं गैस, औषधि, रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे क्षेत्रों में नियुक्तियों में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही।

भारत में कार्यालयों में कार्यरत लोगों (व्हाइट-कॉलर हायरिंग) की नियुक्ति वाला अग्रणी संकेतक ‘नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स’ अक्टूबर, 2023 के 2,484 अंक से 10 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 2,733 अंक तक पहुंच गया।

रिपोर्ट में कहा गया, तेल व गैस क्षेत्र में नियुक्तियों में 18 प्रतिशत, औषधि/बायोटेक में 12 प्रतिशत, एफएमसीजी क्षेत्र में आठ प्रतिशत और आईटी क्षेत्र में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। इनमें कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग एमएल भूमिकाओं में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि देखी गई।

नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है जो भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और भर्ती गतिविधियों को दर्शाता है। यह नौकरी डॉट कॉम के ‘रिज्यूम डेटाबेस’ पर कंपनियों द्वारा सूचीबद्ध की गई नई नौकरियों और खोजी गई नौकरियों पर आधारित है।

इसमें कहा गया है कि राज्यों की बात करें, तो दक्षिणी राज्यों में सबसे अधिक भर्तियां की गईं। तमिलनाडु 24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा। इसमें बाद 16 प्रतिशत के साथ तेलंगाना, 12 प्रतिशत के साथ कर्नाटक, नौ प्रतिशत के आंध्र प्रदेश और सात प्रतिशत के साथ केरल का स्थान रहा।

‘नौकरी’ के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ‘‘ नए लोगों की नियुक्ति की बढ़ती गति व्यवसायिक भरोसे का एक मजबूत संकेतक है। यह आने वाले स्नातकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रस्तुत करता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)