Nagpur Factory Blast: नागपुर में बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत, 10 जख्मी (Watch Video)

महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में बृहस्पतिवार को अपराह्न हुए विस्फोट में कम से कम दस श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Photo Credit:- X

Nagpur Factory Blast: महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में बृहस्पतिवार को अपराह्न हुए विस्फोट में कम से कम दस श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई. यह भी पढ़ें:- Nagpur Blast: नागपुर में बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत, 5 अन्य जख्मी, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल- VIDEO

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट अपराह्न लगभग एक बजे उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

नागपुर में बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण धमाका:

धमाके में 5 की मौत:

ताजा जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में पांच लोगों की जान गई है. वहीं 10 लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल.

Share Now

\