केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि

तिरुवनंतपुरम, 11 अप्रैल केरल में शनिवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 228 हो गई।

कोविड-19 पर समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को दर्ज नए मामलों में से सात कन्नूर के, दो कासरगोड और एक कोझिकोड से है।

इन सभी 10 मामलों में से तीन लोग हाल ही में विदेश से लौटे थे जबकि अन्य सात संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 19 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

अब तक राज्य में कोविड-19 के 373 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं 1.23 लाख लोग निगरानी में हैं और 714 लोग अलग-अलग अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)