इंदौर, 24 नवंबर नशीले पदार्थों की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 879.53 किलोग्राम गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांजे की यह बड़ी खेप उड़ीसा से ट्रक में छिपाकर लाई गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत 1.3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
यह भी पढ़े | Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान ‘निवार’.
एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक अमित घावटे ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मुखबिर की सूचना पर जबलपुर जिले में एक ट्रक को हाल ही में रोका गया। तलाशी लिए जाने पर इसमें 879.53 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।
उन्होंने बताया कि शातिर तस्करों ने ट्रक के पिछले हिस्से में गांजा छिपाने के लिए खास जगह बनाई थी।
घावटे ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गांजे की यह बड़ी खेप उड़ीसा से लाई गई थी और इसे मध्यप्रदेश के मैहर ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)