मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में अबतक 14 हजार 96 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच हुई है । इनमें से 99 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुयी है।
मंत्रालय ने बताया कि देश के परसा जिले के बीरगंज शहर में 17 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है, इनमें दो महीने से लेकर 66 वर्ष तक के लोग शामिल हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि तीन लोग इलाज के बाद स्वस्थ चुके थे, लेकिन दोबारा जांच में संक्रमण पाए जाने पर फिर से उन्हें पृथक केंद्र में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ये तीनों क्रमश: 58, 19 एवं 44 साल के हैं और क्रमश: काठमांडू, रौतहट एवं परसा जिले के रहने वाले हैं। इन्हें 23 एवं 26 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी ।
उन्होंने बताया कि इस बीच छह भारतीय नागरिकों इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। ये सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नेपाल आये थे और उनमें संक्रमण की पुष्टि हुयी थी ।
मंत्रालय ने बताया कि निगरानी के लिये उन सबको एक सप्ताह के लिये पृथक—वास में रखा जायेगा और इसके बाद उन्हें भारत लौटने की अनुमति दी जायेगी ।
अधिकारी ने बताया कि अबतक 22 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)