काठमांडू, 14 मई नेपाल में पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 246 हो गए हैं। सामने आये कोविड-19 के तीन नये मामलों में छह वर्षीय लड़की का मामला भी शामिल है। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कपिलवस्तु जिले की छह वर्षीय लड़की के अलावा अन्य कोविड-19 मरीजों में काठमांडू का 32 वर्षीय व्यक्ति और नवलारसी जिले का 49 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामले पिछले 48 घंटे में सामने आये हैं।
अभी तक 22,664 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है।
नये मामले सामने आने के साथ प्राधिकारियों ने बाहरी जिलों से वाहनों का काठमांडू में प्रवेश रोक दिया है।
इस बीच, स्थानीय प्राधिकारियों ने नेपाल-भारत सीमा पर स्थित बीरगंज नगरपालिका क्षेत्र को सील कर दिया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों के दौरान क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण के दर्जनों मामले सामने आये हैं।
नेपाल के प्रांत नंबर दो और प्रांत नंबर पांच की सीमाएं भारत के साथ लगती हैं और यहां कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं।
प्रांत नंबर दो में 99 मामले जबकि प्रांत नंबर पांच में कोरोना वायरस के 95 मामले सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)