कोहिमा, नौ जून नगालैंड में मंगलवार को कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए। सभी संक्रमित दूसरे राज्यों से लौटे थे। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है।
नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पंग्न्यू फोम ने ट्वीट किया, ‘‘सोमवार को 333 नमूनों की जांच की गई जिनमें में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए, 120 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया, ‘‘पांच संक्रमितों में से चार को दीमापुर पृथक-वास केंद्र और एक को कोहिमा पृथक-वास केंद्र में रखा गया था।’’
उन्होंने बताया कि नगालैंड में 117 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 10 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कहा-मेरी पार्टी ही मेरा परिवार.
फोम ने बताया कि सभी उपचाराधीन मरीजों का कोविड-19 इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ.नयेन किकोन ने स्पष्ट किया कि सोमवार को पांच नहीं चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि एक मरीज का गलती से दो बार नमूना लिया गया था जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दीमापुर में कोविड-19 के सबसे अधिक 100 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोहिमा में 21, तुयेनसंग में पांच, पेरेन जिले में एक मामला सामने आया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)