पणजी, आठ जुलाई गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार के लिये अगले सप्ताह से प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जाएगा।
राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने इस उपचार पद्धति के लिये जरूरी मशीनें खरीदने के लिये कोष आवंटित कर दिये हैं।
यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में प्लाज्मा थेरेपी उपचार अगले सप्ताह से शुरू होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम गंभीर मरीजों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करेंगे। मैंने इस पद्धति से उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों का अनुभव जानने के लिये दिल्ली के कुछ मरीजों से बात की, जिनका प्लाज्मा थेरेपी के जरिये उपचार हुआ है। ’’
उन्होंने कहा राज्य में सिर्फ गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को इस पद्धति से उपचार करने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि गोवा में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 1,903 मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY