अहमदाबाद, 16 जुलाई गुजरात में कोविड-19 के 919 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 45,000 से ज्यादा हो गयी । इस बीच, संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गयी ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 919 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से 45,567 मामले हो गए हैं ।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.
संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने से अब तक 2091 मरीज दम तोड़ चुके हैं ।
राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 828 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 32,174 लोग ठीक हो चुके हैं ।
उधर, अहमदाबाद जिले में 181 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,780 हो गयी । पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी ।
अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण से 1532 लोगों की मौत हो चुकी है ।
विज्ञप्ति के मुताबिक शहर में 181 नए मामलों में 168 मामले अहमदाबाद से बाकी 13 मामले जिले के ग्रामीण इलाकों से आए हैं । पिछले 24 घंटे में शहर में 188 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)