जरुरी जानकारी | कोविड-19 संकट में साजो सामान पहुंचाने में एमएसएमई की निशुल्क मदद कर रही फारआई

नयी दिल्ली, 9 जून कोविड- 19 महामारी संकट के बीच देश की सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों को साजो- सामान की आपूर्ति, तुरंत अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति जैसी तमाम सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये लॉजिस्टिक्स प्लेटफार्म ‘फारआई’ अपने ‘सर्व- प्लेटफार्म’ की निशुल्क सेवायें उपलब्ध करा रही है।

स्टार्ट अप कंपनी की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण सभी उद्योगों की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह टूट गई है। साथ ही, प्रवासी मजदूरों के संकट से मानव संसाधन की कमी भी बनी हुई है। खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र में यह अधिक स्पष्ट दिख रहा है। कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ते रहने का अर्थ है कि निकट भविष्य में उपभोक्ता घर से बाहर कदम नहीं रखने वाले हैं। इस तरह पहले से दबाव में चल रही आपूर्ति व्यवस्था पर दबाव और बढ़ने वाला है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है मोटी सैलरी, इन पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई.

फारआई के सीईओ कुशल नहाटा के मुताबिक फर्म का ‘सर्व’ प्लेटफार्म प्रति दिन 40,000 डिलिवरी तक की क्षमता देगा, डिलिवरी में लगने वाले समय को 27 प्रतिशत तक कम करेगा और 57 प्रतिशत तक खतरा भी कम करेगा। इससे कूरियर की कार्य क्षमता भी 15 प्रतिशत बढ़ेगी। सर्व की मदद से एमएसएमई के लिए वस्तुओं को खेत से दुकानों, ग्राहकों और अस्पतालों और जरूरतमंद लोगों तक जरूरी सामानों को पहुंचाना आसान होगा। इसकी तकनीक से जन-जन तक किराने के सामान, सैनीटाइजर, दवाइयां, भोजन सामग्रियां आसानी से पहुंचेंगी।

फारआई सर्व की सेवायें 30 जून तक निशुल्क उपलब्ध हैं। स्थिति के मुताबिक इसे 30 सितंबर तक भी बढ़ाया जा सकता है। दुनिया की कई कम्पनियां पहले ही इसे अपना चुकी हैं। इनमें भारतीय स्टार्टअप्स चुग फाम्र्स, फीड द हंग्री, गो लिंटू और परप्यूल शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: आज किसकी खुलेगी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट lotterysambadresult.in पर देखें.

वर्तमान में 150 से अधिक वैश्विक खुदरा विक्रेता, सीपीजी कम्पनियां और डीएचएल, ऐमवे, हिल्टी और वालमार्ट जैसे नामी लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन संगठन इसके ग्राहक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)