अहमदाबाद, 14 मई गुजरात से अब तक 300 से ज्यादा श्रमिक विशेष ट्रेनों से चार लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा गया है। देश में प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने की कुल संख्या में से यह 40 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि देश भर में अब तक श्रमिक ट्रेनों से कुल 10 लाख श्रमिकों को उनके संबंधित स्थानों तक भेजा गया है जिनमें से चार लाख अकेले गुजरात से गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि बुधवार रात तक 301 ट्रेनों के जरिए चार लाख श्रमिक और उनका परिवार गुजरात के विभिन्न शहरों से अपने घरों की ओर रवाना हुआ।
कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हमें यह उम्मीद है कि काम शुरू होने के शीघ्र बाद ये प्रवासी श्रमिक गुजरात लौट आएंगे।’’
उन्होंने बताया कि गुजरात से अब तक रवाना हुईं 301 ट्रेनों में से 204 ट्रेन उत्तर प्रदेश गई। इसके बाद 34 ट्रेन बिहार, 30 ट्रेन ओडिशा, 20 ट्रेन मध्य प्रदेश, आठ ट्रेन झारखंड समेत अन्य राज्यों में गईं हैं।
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लागू बंद के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)