IT Jobs Crisis: अमेरिकी टेक जगत में भूचाल! 2023 में IT नौकरियों में 99% की भारी गिरावट, सिर्फ 700 लोगों को मिला जॉब

पिछले साल के मुकाबले 99% से ज्यादा की गिरावट यह दर्शाती है कि अमेरिकी टेक जगत में एक बड़ा बदलाव आया है. यह बदलाव आर्थिक मंदी, बढ़ती ब्याज दरों और वैश्विक अनिश्चितता का मिलाजुल्दा परिणाम हो सकता है.

(Photo : X)

2023-Worst Year for US Techies: 2023 का साल अमेरिकी टेक जगत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. जहां 2022 में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र में 267,000 नए रोजगार पैदा हुए थे, वहीं 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 700 तक गिर गया. 'द रजिस्टर' की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद टेक उद्योग में चिंता की लहर दौड़ पड़ी है.

पिछले साल के मुकाबले 99% से ज्यादा की गिरावट यह दर्शाती है कि अमेरिकी टेक जगत में एक बड़ा बदलाव आया है. यह बदलाव आर्थिक मंदी, बढ़ती ब्याज दरों और वैश्विक अनिश्चितता का मिलाजुल्दा परिणाम हो सकता है. ये भी पढ़ें- India GDP Growth Rate in FY24: खुशखबरी! 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 7.3 हो सकती है, मोदी सरकार का अनुमान

नौकरियों में कटौती का सिलसिला

IT क्षेत्र में नौकरियों की कमी का आलम यह है कि कई दिग्गज कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी का सहारा लिया है. फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॉन जैसी दिग्गज कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके अलावा कई स्टार्टअप्स को भी फंडिंग न मिलने के कारण अपना कारोबार बंद करना पड़ा है.

टेकियों की चिंताएं

नौकरियों में भारी कमी के कारण टेक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में भारी चिंता देखी जा रही है. कई अनुभवी और प्रतिभाशाली कर्मचारियों को भी नौकरी छूटने का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा आने वाले समय में भी नौकरियों के ज्यादा नहीं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

क्या है भविष्य?

हालांकि यह कहना मुश्किल है कि आने वाले समय में अमेरिकी टेक जगत का भविष्य कैसा होगा, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह मंदी एक अस्थायी दौर है. आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही फिर से नौकरियों में बढ़ोतरी हो सकती है.

Share Now

\