Worldwide Covid-19 Pandemic Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़े 1.17 करोड़ के पार, 5.3 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.1 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं मौतों की संख्या अब 5.3 लाख के पार गई है. ताजा अपडेट के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,15,90,195 थी, जबकि इस घातक वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या 5,37,429 हो चुकी थी. भारत दुनिया में तीसरे नंबर 6,97,413 पर है.
वाशिंगटन, 7 जुलाई: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.17 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं मौतों की संख्या अब 5.3 लाख के पार गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,740,100 थी, जबकि इस घातक वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या 540,677 हो चुकी थी.
सीएसएसई के अनुसार अमेरिका (America) संक्रमण और मृत्यू की संख्या के मामले में लगातार दुनिया में शीर्ष पर बना हुआ है. यहां अब तक 29,35,008 लोग वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, वहीं दुनिया में सबसे अधिक 1,30,277 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद ब्राजील 16,23,284 संक्रमणों और 65,487 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का दावा, हवा से भी फैलता है कोरोना, डब्ल्यूएचओ से की ये मांग
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत (India) दुनिया में तीसरे नंबर 6,97,413 पर है. इसके बाद रूस 6,86,777, पेरू 3,05,703, चिली 2,98,557, यूके 2,87,290, मैक्सिको 2,61,750, स्पेन 2,51,789, ईरान 2,43,051, इटली 2,41,819, पाकिस्तान 2,31,818, सऊदी अरब 2,13,716, तुर्की 2,06,844, दक्षिण अफ्रीका 2,05,721, फ्रांस 2,05,597, जर्मनी 1,98,064, बांग्लादेश 1,65,618, कोलंबिया 1,17,412, कनाडा 1,07,748 और कतर 1,00,345 हैं.
वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके 44,321, इटली 34,869, मैक्सिको 31,119, फ्रांस 29,923, स्पेन 28,388, भारत 19,693, ईरान 11,731, पेरू 10,772 और रूस 10,271हैं.