Worldwide Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.44 करोड़ के पार, अब तक 605,116 संक्रमितों की हुई मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.44 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 605,000 से अधिक हो गई है. ब्राजील 2,098,389 संक्रमण और 79,488 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे 1,077,781 स्थान पर है

कोरोना संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन, 20 जुलाई: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.44 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 605,000 से अधिक हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 14,448,751 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 605,116 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 3,768,055 मामलों के साथ दुनिया का सबसे प्रभावित देश है, वहीं यहां अब तक 140,500 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील 2,098,389 संक्रमण और 79,488 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus Related Survey: च्यवनप्राश ने कोरोना काल में किया कमाल, जिन राज्यों में हुई ज्यादा बिक्री वहां मृत्यु दर कम

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (1,077,781) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (770,311), दक्षिण अफ्रीका (364,328), पेरू (353,590), मेक्सिको (344,224), चिली (330,930), ब्रिटेन (296,358), ईरान (273,788), पाकिस्तान (263,496), स्पेन (260,255), सऊदी अरब (250,920), इटली (244,434), तुर्की (219,641), फ्रांस (211,943), बांग्लादेश (204,525), जर्मनी (202,735), कोलंबिया (190,700), अर्जेंटीना (126,755), कनाडा (112,167) और कतर (106,648) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,385), मेक्सिको (39,184), इटली (35,045), फ्रांस (30,155), स्पेन (28,420), भारत (26,816), ईरान (14,188), पेरू (13,187) और रूस (12,323)हैं.

Share Now

\