Woman Who Married Herself needs Divorce: पहले खुद से ही की शादी, अब चाहती है तलाक, ये है वजह
सोलोगैमी यानी खुद से शादी करना विदेशों में प्रचलन शुरू हो गया है. जो लोग अपनी आजादी को किसी और के साथ शादी कर नहीं खराब करना चाहते, वो सोलोगैमी के जरिये शादी के बंधन में बंध जाते हैं. यानी खुद से शादी रचाकर खुद से प्यार करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक 25 वर्षीय महिला जिसका नाम सोफी म्योर है.
Woman Who Married Herself needs Divorce: सोलोगैमी यानी खुद से शादी करना विदेशों में प्रचलन शुरू हो गया है. जो लोग अपनी आजादी को किसी और के साथ शादी कर नहीं खराब करना चाहते, वो सोलोगैमी के जरिये शादी के बंधन में बंध जाते हैं. यानी खुद से शादी रचाकर खुद से प्यार करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक 25 वर्षीय महिला जिसका नाम सोफी म्योर (Sofi Maure) है. पहले वह खुद से शादी की इसके एक दिन बाद वह यानी 24 घंटे बाद तलाक लेने के बारे में फैसला ले लिया. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो पर है.
सोफी म्योर अपने इस फैसले के बाद कुछ खुद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसमें वह एक सफेद घूंघट और एक सुनहरा मुकुट पहने हुए दिखाई दे रही थी. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी के ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 500,000 फॉलोअर्स हैं. सोफी के इस फैसले को सुनकर लोगों की प्रतिकिया भी आई कुछ लोग जहां सोफी के इस फैसले का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने कहा कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही है. यह भी पढ़े: गुजरात की लड़की क्षमा बिंदु ने बिना दूल्हे के खुद से की शादी, लिए सात फेरे- जानें हनीमून का प्लान
वहीं यूजर्स कह रहे हैं कि यह बिना बताये आसानी से भी हो सकता था. लेकिन सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी तरह आकर्षित करने के लिए किया गया. खूबसूरत शादी के लिए बधाई. खुद से तलाक लेने वाली महिला सोफी अपने इस फैसले को लेकर कोई खास वजह तो नहीं बताया है. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले को लेते हुए एक अपडेट साझा किया और कहा, एक दिन मैंने खुद से शादी कर ली है और मैं इसे अब और नहीं ले सकता, मैं देख रहा हूं कि तलाक का मुद्दा कैसा है."
बता दें कि 25 वर्षीय सोफी म्योर अर्जेंटीना की रहने वाली है और वह एक यूट्यूबर है. जो सोशल मीडिया पर अपने फोटो के साथ ही तरह-तरह के वीडियो शेयर करती रहती है और उसके बड़ी संख्या में फॉलोवर है. सोफी खुद से शादी 19 फरवरी को करने के एक दिन बाद 20 फरवरी को तलाक की घोषणा की.