नीदरलैंड में कोरोना वायरस की वजह से हो रहे भेदभाव पर चीनी नागरिक ने कहा- 'वी आर नॉट वायरस'

नीदरलैंड में चीनी लोगों ने खुद और एशियाई लोगों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर ऑनलाइन पिटीशन लांच किया है. चीनी लोगों ने यह कदम यहां एक स्थानीय रेडियो स्टेशन में कोरोना वायरस से संबंधित एक गीत को लेकर लांच किया है, जिसमें चीनी खाने से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नीदरलैंड में चीनी लोगों ने खुद और एशियाई लोगों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर ऑनलाइन पिटीशन लांच किया है. चीनी लोगों ने यह कदम यहां एक स्थानीय रेडियो स्टेशन में कोरोना वायरस से संबंधित एक गीत को लेकर लांच किया है, जिसमें चीनी खाने से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है. पिटीशन 'वी आर नॉट वायरस' शनिवार को लांच किया गया और नवीनतम जानकारी मिलने तक इसमें 17,000 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं. पिटीशन का संदेश है, 'हम चीनी और अन्य एशियाई लोगों के खिलाफ भेदभाव नहीं करने की अपील करते हैं.'

दरअसल यहां के रेडियो 10 के गुरुवार को प्रसारित स्थानीय कार्यक्रम में एक गीत गाया गया था, जिसके बोल थे कि 'कोरोनावायरस 'गंदे चीनी' लोगों द्वारा लाया गया है और अगर आप इससे संक्रमित नहीं होना चाहते हैं तो चीनी खाने से दूर रहें.' लोगों के एक बड़े धड़े ने इस गीत को भेदभावपूर्ण और अमानवीय बताया.

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या हुई 811

घटना के बाद हालांकि आयोजन करवाने वाले लेक्स गार्थियस ने फेसबुक पेज पर इसके लिए माफी मांगी और कहा, "रेडियो 10 और कार्यक्रम के मेकर्स का उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना और भेदभाव करना नहीं था. मैं खुद को किसी के साथ भेदभाव और घृणा के प्रयास से अलग करता हूं."

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की वजह से अकेले चीन में ही 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर के कई देशों में इस वायरस के संक्रमण का पता चला है. इसी बाबत कई देशों में चीनी लोगों और खानों का विरोध हो रहा है.

Share Now

\