रूस में वागनर विद्रोही पीछे हटे, नहीं मिलेगी सजा

बेलारूस सरकार की मध्यस्थता के बाद रूस में वागनर ग्रुप के विद्रोही लड़ाके अपनी छावनियों की लौट रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

बेलारूस सरकार की मध्यस्थता के बाद रूस में वागनर ग्रुप के विद्रोही लड़ाके अपनी छावनियों की लौट रहे हैं. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वागनर ग्रुप के नाता प्रिगोजिन के विद्रोह को देशद्रोह बताया था.क्रेमलिन ने कहा है कि वागनर विद्रोही टुकड़ी के नेता येवगेनी प्रिगोजिन मिंस्क सरकार द्वारा कराये गए एक डील के बाद बेलारूस चले जाएंगे. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि बेलारूसी नेता अलेक्जांडर लुकाशेंको ने रूसी राष्ट्रपति के समर्थन से मध्यस्थता की पेशकश की थी. वे प्रिगोजिन को करीब 20 साल से व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं.

पेसकोव ने कहा, "रक्तपात, आंतरिक टकराव और अज्ञात नतीजों वाले झगड़ों से बचना सबसे प्रमुख लक्ष्य था." शनिवार को प्रिगोजिन के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमा वापस ले लिया जाएगा और वागनर टुकड़ी के अन्य लड़ाकों को भी विद्रोह के लिए सजा नहीं दी जाएगी.

वागनर टुकड़ी के लड़ाकों ने शनिवार देर शाम रोस्तोव ऑन डॉन शहर से हटना शुरू कर दिया है. आज सुबह उन्होंने क्रेमलिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, शहर को कब्जे में ले लिया था और वहां सैनिक मुख्यालय पर भी कब्जा कर लिया था. यही से रूस की सेना यूक्रेन में हमले कर रही है.

कब्जा छोड़ा वागनर विद्रोहियों ने

समाचार एजेंसियों ने रोस्तोव ऑन डॉन शहर से प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि वागनर के लड़ाकों ने शहर छोड़ना शुरू कर दिया है. एएफपी के एक रिपोर्टर ने लड़ाकों को एक टैंक, कार्गो ट्रकों और मिनी वैन में सैनिक मुख्यालय से बाहर निकलते देखा. इसके पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोही हो चुके वागनर ग्रुप और उसके लीडर को जवाब दिया. देश को संबोधित करते हुए पुतिन कहा कि विद्रोही को "धोखे" के लिए सजा दी जाएगी.

रूसी सेना के दक्षिणी कमांड का मुख्यालय रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर में है. यूक्रेन की सीमा से सटा यह शहर और वहां स्थित सैन्य मुख्यालय विद्रोही हो चुके वागनर ग्रुप के नियंत्रण में था. रोस्तोव-ऑन-डॉन को नियंत्रण में लेने के बाद वागनर विद्रोही, लिपेत्स्क इलाके में दाखिल हो गए थे. लिपेत्स्क से रूस की राजधानी मॉस्को की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. यह इलाका मॉस्को के दक्षिण में हैं.

रूसी सेना के खिलाफ वागनर ग्रुप का विद्रोह

परमाणु हथियार बेलारूस में तैनात क्यों करना चाहते हैं पुतिन

शनिवार दोपहर लिपेत्स्क के गर्वनर इगोर अर्तामोनोव ने टेलिग्राम पर कहा, "वागनर मिशनरियों का हार्डवेयर लिपेत्स्क रीजन के पूरे इलाके में गतिमान है." स्थानीय नागरिकों को चेतावनी देते हुए अर्तामोनोव ने कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि निवासियों को गंभीरता से यह सुझाव दिया जाता है कि वे घर से बाहर न निकलें या किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट से यात्रा न करें." इस बीच ऐसी रिपोर्ट भी आ रही हैं कि वागनर ग्रुप के लड़ाके वोरोनेत्स इलाके में भी देखे गए हैं.

ये विद्रोह पुतिन का अंत कर सकता है: पूर्व रूसी पीएम

रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल कास्यानोव के मुताबिक अगर वागनर ग्रुप के असंतोष को काबू नहीं किया गया तो व्लादिमीर पुतिन की सत्ता ढह सकती है. कास्यानोव सन 2000 से 2004 तक पुतिन के साये में पीएम रहे. बाद में वह विपक्ष में चले गए.

पूर्व पीएम का कहना है कि वागनर ग्रुप के लीडर येवगेनी प्रिगोजिन से लड़ाई यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को प्रभावित करेगी. लातविया से डीडब्ल्यू के एडी मायकाह से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर दो दिन के भीतर, पुतिन ने प्रिगोजिन के साथ मामला नहीं सुलझाया तो इसका मतलब है बड़ी समस्या सामने आएगी. इसका मतलब होगा सत्ता बहुत तेजी से ढहेगी. हम देखते रह जाएंगे."

कासयानोव का दावा है कि रूस पर शासन करने वाले "कुलीन वर्ग" के भीतर मतभेद उभर रहे हैं. हो सकता है कि आने वाले दिनों में पुतिन के आदेश न माने जाएं, "इसका मतलब होगा पुतिन की सत्ता के अंत की शुरुआत."

इस बीच चेचन सेना के लीडर रमजान कादिरोव ने शनिवार को एलान किया कि उनकी आर्मी वागनर ग्रुप के विद्रोह के खिलाफ क्रेमलिन की मदद करने के लिए रूस जा रही है. टेलिग्राम पोस्ट में कादिरोव ने कहा, "रक्षा मंत्रालय और चेचन गणतंत्र के नेशनल गार्ड के सैनिक तनावग्रस्त इलाकों के लिए निकल चुके हैं. हम रूस की एकता और उसके राष्ट्र के रूप में उसके अस्तित्व को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे."

रूसी राष्ट्रपति की चेतावनी

शनिवार को रोस्तोव ऑन डॉन से बुरी खबर आने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान वागनर ग्रुप के विद्रोह को पुतिन ने बगावत कहा. वागनर ग्रुप की बगावत के लिए भी पुतिन ने पश्चिम को जिम्मेदार ठहराया.

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "आज रूस अपने भविष्य की सबसे मुश्किल जंग लड़ रहा है, वह नियो नाजियों और उनके आकाओं की आक्रमता को खत्म कर रहा है. हमारे खिलाफ पश्चिम की पूरी सैन्य, आर्थिक और सूचना मशीनरी सक्रिय हो चुकी है. हम अपनी जान और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं, अपनी संप्रभुता और आजादी के लिए. हम 1000 साल के इतिहास वाले रूसी राष्ट्र को बचाए रखने के लिए लड़ रहे हैं."

वागनर ग्रुप को चेतावनी देते हुए पुतिन ने कहा, "मैं दोहराता हूं: हमारे देश के लिए कोई भी आंतरिक बगावत भयानक खतरा है. यह हमारे देश और हमारी जनता पर हमला है. हमारी पितृभूमि पर को ऐसे खतरे से बचाने के लिए हमारी कार्रवाई बर्बर होगी. जो कोई भी होश हवास में धोखे की राह पर बढ़ा है, जिन्होंने हथियारबंद बगावत तैयार की है, जो ब्लैकमेल और आतंकवादी हरकतों में शामिल हैं, सजा उनका इंतजार कर रही है. वे कानून और हमारी जनता को जवाब देंगे."

ओएसजे/एडी (डीपीए, एएफपी, रॉयटर्स)

Share Now

\