Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के बीच छिड़ा खूनी जंग के बीच गाजा में हालात हुए भयावह, वीडियो देख Al-Ghad TV के एंकर की आंखों से छलक पड़े आंसू
(Photo Credits Twitter)

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन में इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध के बीच हालत अब बेजबू होते जा रहे हैं. गाजा में बिजली और पानी काटे जाने के बाद लोग लोग जहां रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं गाजा में अब लाईट, पानी, और खाने के कुछ भी नहीं होने से लोग हमलों के बीच घुट-घुट कर मर रहे हैं. इजराइल के हमले के बीच गाजा में भयावह स्थित देखकर लाइव एंकरिंग करते हुए Al-Ghad TV के एंकर मोहम्मद अब्दुल्ला के आंखों से आंसू छलक पड़े. लाइव एंकरिंग में ही एंकर मोहम्मद अब्दुल्ला वीडियो देखकर रोने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि Al-Ghad TV के एंकर मोहम्मद अब्दुल्ला फफक- फफक कर हो रहे हैं.

फिलहाल गाजा पट्टी के अंदर इजरायल की सेना  घुस चुकी है. इजरायल की सेना जहां उसेक नागिरकों को बंधक बनाये लोगों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए खोज रही है.

Video:

Video: