वेनेजुएला: बिजली संकट मामले में जुआन गुआइदो के खिलाफ जांच के दिए गए आदेश

वेनेजुएला (Venezuela) में बड़े पैमाने पर पैदा हुए बिजली संकट के बाद इस मामले में विपक्षी नेता जुआन गुआइदो (Juan Guaidó) के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

राष्ट्रपति जुआन गुआइदो (Photo Credit- IANS)

काराकास: वेनेजुएला (Venezuela) में बड़े पैमाने पर पैदा हुए बिजली संकट के बाद इस मामले में विपक्षी नेता जुआन गुआइदो (Juan Guaidó) के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. अटॉर्नी जनरल विलियम साब ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने साब के हवाले से मंगलवार को कहा, "राष्ट्रीय विद्युत तंत्र में गड़बड़ी में गुआइडो की कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है."

साब ने कहा कि विपक्षी नेता द्वारा 23 जनवरी को खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद उनके खिलाफ पहले ही संविधान के उल्लंघन की जांच की जा रही है. वेनेजुएला में गुरुवार रात से जारी ब्लैकआउट के बाद से सरकार इससे निपटने की कोशिश कर रही है. गुरुवार को बिजली जाने के दो घंटों के बाद गुआइदो ने ट्वीट किया, "वेनेजुएला के लिए, यह स्पष्ट है कि बिजली अब इस अवरोध के खत्म होने के बाद ही आएगी."

यह भी पढ़ें: जुआन गुआइदो ने बिजली संकट के बीच ‘आपातकालीन स्थिति’ का किया आग्रह

साब ने इसे 'स्पष्ट संदेश' कहा. गुआइदो ने 23 जनवरी को एक सरकार विरोधी जनसभा में खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था जिसके बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो (Nicolás Maduro) और गुआइदो के बीद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. गुआइदो की इस घोषणा को तत्काल अमेरिका का समर्थन प्राप्त हो गया.

Share Now

\