उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावत मिर्जियॉयव अगले सप्ताह आएंगे भारत दौरे पर

अरजीव और उज्बेकिस्तान के विशेष राजदूत इलहॉम नेमातोव ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उज्बेकिस्तान भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी में मजबूती लाकर दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाकर वर्ष 2020 तक एक अरब डॉलर करना चाहता है. इस समय दोनों देशों के बीच 35 करोड़ डॉलर का व्यापार होता है.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावत मिर्जियॉयव अगले सप्ताह आएंगे भारत दौरे पर
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावत मिर्जियॉयव (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावत मिर्जियॉयव अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह उनका भारत का पहला औपचारिक दौरा होगा, और उस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है. भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहद अरजीव ने आईएएनएस को बताया कि राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा अगले महीने के पहले सप्ताह में होने जा रहा है, और उस दौरान दिपक्षीय समझौते में कृषि, फार्मास्युटिकल्स और प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

अरजीव और उज्बेकिस्तान के विशेष राजदूत इलहॉम नेमातोव ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उज्बेकिस्तान भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी में मजबूती लाकर दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाकर वर्ष 2020 तक एक अरब डॉलर करना चाहता है. इस समय दोनों देशों के बीच 35 करोड़ डॉलर का व्यापार होता है.

उज्बेकिस्तान के राजदूत ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान उज्बेकिस्तान-भारत बिजनेस फोरम की भी बैठक होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भविष्य में दिल्ली और ताशकंद, बुखारा और हैदराबाद और उज्बेकिस्तान के अंदिजान और भारत के गुजरात के अलावा समरकंद और आगरा के बीच साझेदारी की घोषणा की जाएगी, क्योंकि दोनों देशों के इन शहरों के बीच समानताएं हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन दिखने और धमाकों की अफवाहें निकलीं झूठी, सरकार ने बताई सच्चाई; फर्जी खबरों से रहें सावधान

Kashmir Singh Galwaddi Arrested: एनआईए को मिली बड़ी सफलता! नाभा जेल से फरार आरोपी कश्‍मीर सिंह को किया अरेस्ट, खालिस्तानी आतंकी रिंदा के साथ रच रहा था साजिश

NASA-ISRO Radar Satellite: नासा-इसरो का रडार सैटेलाइट अगले महीने होगा लॉन्च, जलवायु परिवर्तन पर रखी जाएगी नजर

Drone Activity Observed in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में दिखी संदिग्ध ड्रोन की हरकत, सुनाई दी एहतियाती सायरन की आवाज; जिला प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा (Watch Video)

\