Who is Usha Vance: कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस? जिनके पति जेडी वेंस को ट्रंप ने बनाया है अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस भी सुर्खियों में आ गई हैं, जो कि एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं.

Usha Chilukuri Vance, and JD Vance. (Photo Credit: X//@brandonpromo)

Who is Usha Vance: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस भी सुर्खियों में आ गई हैं, जो कि एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं. अगर ट्रंप और वेंस पांच नवंबर को होने जा रहा आम चुनाव जीत जाते हैं, तो ऊषा (39) ‘सेकंड लेडी’ (उपराष्ट्रपति की पत्नी) का दर्जा पाने वाली संभवत: पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी.

‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में पर्याप्त संख्या में ‘डेलीगेट’ (मतदाताओं के समूह का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति) के वोट हासिल करने के बाद सोमवार को जब वेंस ने अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार किया, तब उनकी 39 वर्षीय पत्नी मौजूद थीं.

ये भी पढें: Biden Reacts to Trump Shooting: अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं, हम अपने मतभेद बैलट बॉक्स से सुलझाएंगे; ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बोले बाइडेन- VIDEO

भारतीय अप्रवासियों की बेटी ऊषा सैन डिएगो में पली-बढ़ीं. पुराने मित्र उन्हें एक ‘‘नेता’’ और ‘‘किताबी कीड़ा’’ कहते हैं. वह 2014 तक डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य थीं. ऊषा ने ‘येल लॉ स्कूल’ से स्नातक किया और वह दीवानी मुकदमों की वकील हैं. वह उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के क्लर्क के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. ‘येल लॉ स्कूल’ में पढ़ाई के दौरान ऊषा और वेंस की मुलाकात हुई. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, अगर वेंस चुनाव जीतते हैं तो ऊषा पहली हिंदू महिला होंगी जो कि किसी उपराष्ट्रपति की पत्नी हैं. और वह ‘सेंकड जेंटलमेंट’ (उपराष्ट्रपति के पति) डग एमहॉफ का स्थान लेंगी. देश में एमहॉफ पहले ऐसे यहूदी हैं जो कि किसी उपराष्ट्रपति के जीवनसाथी हैं.

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपे परिचय के अनुसार वेंस दंपति की शादी 2014 में केंटकी में हुई थी और एक अलग समारोह में उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाजों को निभाते हुए पुजारी से आशीर्वाद लिया था. वेंस के दो बेटे इवान तथा विवेक और एक बेटी मिराबेल हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने वेंस को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना. वेंस एक समय में ट्रंप के आलोचक रहे थे, लेकिन बाद में दोनों करीबी सहयोगी बन गए. ट्रंप ने अपने ‘ट्रूथ सोशल’ नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘लंबा विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जे डी वेंस हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\