अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- चरमपंथियों पर कार्रवाई करे वरना...

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि पाकिस्तान से कहा है कि वह अफगानिस्तान में चरमपंथियों पर लगाम लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने इस युद्ध साझेदार को जवाबदेह करार देगा

डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान (Photo Credit-Getty Images)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि पाकिस्तान से कहा है कि वह अफगानिस्तान में चरमपंथियों पर लगाम लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने इस युद्ध साझेदार को जवाबदेह करार देगा. पोम्पिओ ने मंगलवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में लंबे समय बाद हुए संसदीय चुनाव का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में इस चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुई समस्याओं के बाद भी अमेरिका मतदाताओं की संख्या को देखकर ‘उत्साहित’ है.

विदेश मंत्री से जब संवाददाताओं ने इसमें पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हमारी आशा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी पश्चिमी सीमा पर सुरक्षित ठिकाने नहीं मुहैया कराएगा.'' उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान को इससे ज्यादा बेहतर तरीके से इस बात का संदेश नहीं दे सकते हैं। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।''

Share Now

\