अमेरिका ने दी भारत को चेतावनी, कहा- अगर रूस से एस-400 मिसाइल खरीदी तो संबंधों पर होगा गंभीर असर

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भारत (India) ने यदि रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के अपने फैसले की दिशा में कदम आगे बढ़ाया तो भारत-अमेरिका (America) रक्षा संबंधों पर इसका गंभीर असर पड़ेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: PTI/ File Photo)

वॉशिंगटन : अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भारत (India) ने यदि रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली (S-400 Missile Defense System) खरीदने के अपने फैसले की दिशा में कदम आगे बढ़ाया तो भारत-अमेरिका (America) रक्षा संबंधों पर इसका गंभीर असर पड़ेगा. ‘एस-400’ सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम रूस की अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है.

रूस से इसकी खरीद के लिए 2014 में सबसे पहले चीन ने समझौता किया था. भारत और रूस के बीच इस प्रणाली की खरीद के लिए पिछले साल अक्टूबर में पांच अरब डॉलर का समझौता हुआ था. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच व्यापक चर्चा के बाद हुआ था.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की समक्षक रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ एस-400 खरीदने पर की चर्चा

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि रूस से एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने का निर्णय अहम है. उन्होंने इस विचार से असहमति जताई कि ‘‘यह कोई बड़ी बात नहीं है.’’ अधिकारी ने इस नजरिए से असहमति जताई कि रूस से एस-400 प्रणाली खरीदने के भारत के फैसले का तब तक कोई असर नहीं पड़ेगा जब तक वह अमेरिका से अपनी सैन्य खरीद बढ़ाता रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं असहमत हूं. ‘काटसा’ प्रतिबंधों के कारण एस-400 महत्वपूर्ण है. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि भविष्य के उच्च-प्रौद्योगिकीय सहयोग के मामले में यह कुछ चीजों को रोकता है.’’

एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली करार के कारण ‘प्रतिबंध के जरिए अमेरिका के विरोधियों से मुकाबले का कानून’ (काटसा) के तहत पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

अमेरिकी कांग्रेस ने यह कानून रूस से हथियारों की खरीद को रोकने के लिए बनाया था. उन्होंने कहा कि यदि भारत एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के फैसले पर आगे बढ़ता है तो उससे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा.

Share Now

\