ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन

अमेरिकी सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बीबीसी ने बताया कि कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी के बीच अंतिम सांस ली.

जॉन मैक्केन (Photo: Credits: Getty Images)

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बीबीसी ने बताया कि कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी के बीच अंतिम सांस ली. वह जुलाई 2017 से ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे. उनके परिवार ने कहा कि दिसंबर में वाशिंगटन छोड़कर चले जाने वाले मैक्केन ने शुक्रवार को इलाज बंद कराने का फैसला किया था. छह बार सीनेटर रहे मैक्केन को 2008 में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था.

गौरतलब है कि जॉन मैक्केन ने बतौर सिनेटर तीन दशक सिनेट में बिताए. इस दौरान उन्होंने युद्ध, शांति देश की दशा-दिशा पर बेबाकी से अपनी राय रखी. मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है. वियतनाम में वह पांच साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. उन्होंने वर्ष 1983 से लेकर 1987 तक अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर भी काम किया. जॉन मैक्केन पिछले कुछ दिनों से सिनेट में मौजूद नहीं थे. एरिजोना के घर में भी रहकर स्वास्थ्य लाभ रहे थे.

Share Now

\