US Election Results 2020: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच चल रही कांटे की टक्कर, यहां पढ़िए नतीजों की बड़ी बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव नतीजों पर सारी दुनिया की नजरें गड़ी हुई हैं. वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआत से ही कई जगह पर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. मगर कुल मिलाकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने चुनावी मैदान में अभी भी अपनी बढ़त बनाए रखी है.

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन (Photo Credits: Wikimedia Commons/Gage Skidmore)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव नतीजों पर सारी दुनिया की नजरें गड़ी हुई हैं. वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआत से ही कई जगह पर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. मगर कुल मिलाकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने चुनावी मैदान में अभी भी अपनी बढ़त बनाए रखी है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप भी बड़ी तेजी से ऊपर आ रहे है. जिसके कारण चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. दोपहर 1.30 बजे तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाले में 213 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ थे, जबकि बाइडन 236 इलेक्टोरल वोट पर पहुंचे थे. व्हाइट हाउस में पहुंचने के लिए 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करना जरुरी है. US Election Results 2020 Live Updates: डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडेन एरिज़ोना में जीते, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी शिकस्त

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक लाल और नीला रंग धीरे-धीरे अमेरिकी चुनावी ग्राफ पर चमक रहे हैं. कई जगह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच सीधा मुकाबला चल रहा है. अमेरिकी चुनाव में नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका बेहद अहम हो सकती है. ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया जीत का दावा-

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को जहां जीत के अनुमान थे, वहां उन्होंने जीत दर्ज की है. अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) के मुताबिक फ्लोरिडा (Florida), टेक्सास (Texas), लोवा (Iowa), ओहायो (Ohio) में डोनाल्ड ट्रंप जीत गए है. जबकि जॉर्जिया (Georgia), मिशिगन (Michigan), North Carolina (नॉर्थ कौरोलाइना), Pennsylvania (पेंसिल्वेनिया), Wisconsin (विस्कॉन्सिन) में आगे चल रहे है. जबकि शुरुआत में ही साउथ डकोटा, यूटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग और इंडियाना जीत लिया है.

उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन Arizona (एरिज़ोना) के साथ ही वर्जीनिया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी और रोड आइलैंड और कैलिफोर्निया में विजयी हुए है, जबकि नेवाडा (Nevada) में जीत के करीब है. फ़िलहाल इलेक्टोरल वोटों की गिनती जारी है.

Share Now

\