US Presidential Election 2020: क्या चीन को विलन बताकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन (China) पर गंभीर आरोप लगाया है. ट्रंप ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चीन उन्हें इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में जीतता हुआ नहीं देखना चाहता है.

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन (China) पर गंभीर आरोप लगाया है. ट्रंप ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चीन उन्हें इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में जीतता हुआ नहीं देखना चाहता है. उन्होंने चीन के इस कथित मंसूबे की पीछे की वजहों का भी खुलासा किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा "चीन मुझे फिर निर्वाचित हुआ नहीं देखना चाहता है. इसका कारण यह है कि टैरिफ के तौर पर चीन को हमें अरबों डॉलर देने पड़ रहे है." ट्रंप ने अमेरिका में चीनी उत्पादों के आयात पर भारी शुल्क यानि टैरिफ लगाया हुआ है. जिस वजह से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है. डब्ल्यूएचओ को ‘शर्म’ आनी चाहिए, वह चीन के भोंपू की तरह काम कर रहा हैं : ट्रंप

उन्होंने दावा किया कि चीन पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों में जितवाना चाहती है. माना जा रहा है कि बाइडेन ही विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के सामने उतारे जा सकते है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की चीन ने अमेरिका को कभी कुछ नहीं दिया है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी निशाना साधा और चीन से साठगाठ करने का आरोप लगाया. गौर हो कि ट्रंप कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगाकर कई बार चीन को फटकार चुके है. उनका कहना है कि चीन के कारण दुनिया के 184 देश ‘नर्क जैसी स्थिति’ से गुजर रहे हैं. कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से पैदा हुआ : ट्रंप

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते एरिजोना जा रहे हैं. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका बंद होने के बाद से यह उनका पहला दौरा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि वह नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों में महत्वपूर्ण राज्यों में से एक ओहायो का जल्द ही दौरा करेंगे.

Share Now

\