TikTok-Oracle डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई मुहर; 27 सितंबर तक टाला डाउनलोड पर बैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक और ओरेकल के बीच डील को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने कहा था कि वह चीनी स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक के लिए अमेरिकी कंपनी ओरेकल की कथित बोली पर गौर कर रहे हैं.

TikTok-Oracle डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई मुहर; 27 सितंबर तक टाला डाउनलोड पर बैन
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: AFP)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) और ओरेकल (Oracle) के बीच डील को मंजूरी दे दी है. ओरेकल के साथ वॉलमार्ट भी इस व्यापार सौदे में भागीदार बन सकता हैं.  अमेरिका ने टिकटॉक की डाउनलोडिंग पर लगने वाले बैन को 27 सितंबर तक के लिए टाला दिया है. इस सौदे को मंजूरी देने से पहले अमेरिका ने यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह चीनी स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक के लिए अमेरिकी कंपनी ओरेकल की कथित बोली पर गौर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुरुआत में टिकटॉक के साथ बातचीत में माइक्रोसॉफ्ट शामिल था, हालांकि बाद में ओरेकल ने इस संबंध में बाइटडांस के साथ समझौता किया. जबकि बैन से बचने के लिए बाइटडांस ने टिकटॉक का मुख्यालय अमेरिका में ही बनाने का निर्णय किया. अमेरिका: वीडियो ऐप TikTok की बोली लगाने में माइक्रोसॉफ्ट के साथ आई वॉलमार्ट

पिछले महीने ट्रंप ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत यदि दोनों चीनी कंपनियां अपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को देकर प्रतिबंध से बच सकती हैं. उधर, टिकटॉक ने कहा कि यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा रविवार से कंपनी के लोकप्रिय एप्लीकेशन के डाउनलोड और अपडेट को प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा से वह निराश महसूस कर रहा है.

वहीँ, चीन ने वीचैट और टिकटॉक ऐप की डाउनलोडिंग को रोकने के अमेरिका के कदम का पुरजोर विरोध किया है. चीन ने कहा की उनकी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये जवाबी कदम उठाने से वह कतरायेगा नहीं.


संबंधित खबरें

Israel Hamas War: 19 महीने बाद हमास की कैद से छूटे इजराइली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्जेंडर, गाजा से लौटे अपने वतन; परिवार ने दौड़कर लगाया गले (Watch Video)

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

New Jersey Church Horror: खुद को पैगंबर बताने वाले पादरी की पत्नी ने ‘ईश्वर की इच्छा’ की आड़ में अनुयायियों को गुलामी और सेक्स के लिए किया मजबूर, दोनों पर आरोप तय

Jharkhand: डीजीपी को लेकर विवाद जारी, नेता प्रतिपक्ष का आरोप- संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही हेमंत सरकार

\